हिंदू हैं हम, हिन्दू होकर, जन्म लेना धन्य हैं - Hindu he ham - समरसता गीत
गीत
हिंदू हैं हम, हिन्दू होकर, जन्म लेना धन्य हैं
जाति नाम से क्यों लडें, मिलजुलके रहना सीख लें!!
1. नासूर की भांति जल रही है, अस्परुस्यता की भावना,
राजनीती का मोहरा बन गई, निम्न जाति धारणा,
कई भी कानून हो, त्रुटियां अभी मिटी नहीं
हर तरफ से गरीबों के साथ धोखा हो रही
!! हिन्दू हैं!!
2. सह भोज से सब एक होकर हिन्दू कहलाएंगे हम,
एक रस एकात्मता को विश्व में दर्शाना हम
शबरी माँ के जूठे बेर खाये श्री राम साक्षी हैं
सभी जातियों द्वारा पूजित अरुँधाति प्रमाण हैं
!! हिंदू हैं!!
3.दूसरे मजहब में समता है कहना भ्रान्ति है
चाँद जैसा हिन्दु धर्म में दोष ढूँढ़ना साजिश है
धन दिखाकर गरीबोंको धर्म बदलना पाप है
हम एक ही है अलग नहीं आचरण से दिखाना हैं
!! हिन्दू!
4.गरीबों के दुख मिटाकर और अपना ऋण चुका दें
निम्न जाति-भाईयो से, स्नेह पाकर सुख से जीए
जाति से गुण श्रेष्ठ हैं, यह पूर्वजों की वाणि है
हिन्दुओ में कोई ऊंच नीच नहीं सब हिन्दु हैं
!! हिन्दू!!
हिंदू हैं हम, हिन्दू होकर, जन्म लेना धन्य हैं - Hindu he ham - समरसता गीत
ReplyDelete